Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअनुपम खेर ने ‘ऊंचाई’ के सेट से शेयर की सेल्फी, एक फ्रेम...

अनुपम खेर ने ‘ऊंचाई’ के सेट से शेयर की सेल्फी, एक फ्रेम में नजर आये बॉलीवुड के ये सितारे

anupam-kher

मुंबईः सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस दौरान उन्होंने फिल्म के सेट से एक सेल्फी शेयर की है। इस सेल्फी में अनुपम खेर के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका नजर आ रही हैं।

तस्वीर में सभी एक कार के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा-आपका दिन को उतना ही अच्छा महसूस करें, जितना खुशी के पलों की एक परफेक्ट सेल्फी लेने के लिए होता है। जय हो। अनुपम के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें..कनाडा में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्री ने…

गौरतलब हैं फिल्म ऊंचाई एक पारिवारिक फिल्म होगी, जो चार दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में होगी। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें