Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeफीचर्डअनुपम खेर ने शेयर की कंगना रनौत के साथ तस्वीरें, तारीफ में...

अनुपम खेर ने शेयर की कंगना रनौत के साथ तस्वीरें, तारीफ में कही ये बात

मुंबईः अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत संग अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- कंगना रनौत से मिलना हमेशा ही खुशी देता है, फिर चाहे वो ‘इमरजेंसी’ का सेट हो या एयरपोर्ट लॉज!

गौरतलब है कि अनुपम खेर और कंगना रनौत दोनों ही बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए काफी मशहूर हैं और ये दोनों ही कलाकार जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। राजनीतिक-ड्रामे पर आधारित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें..Bigg Boss 16: शालीन ने टीना दत्ता से बयां किया दिल…

वहीं अनुपम खेर फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा अनुपम खेर फिल्म द सिग्नेचर, नौटंकी, कुछ खट्टा हो जाए, कागज 2 में भी अभिनय करते नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें