Anupam Kher In mahakumbh 2025: दिव्य और भव्य महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। देश-दुनिया से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शिरकत की। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महाकुंभ को आध्यात्मिक उत्सव बताया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया।
Mahakumbh 2025: इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से एक वीडियो शेयर किया और इसे जादूनगरी बताया। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “मैं कल महाकुंभ के पवित्र स्थल पर पहुंचा। यह एक जादूनगरी है! यहां का माहौल सिर्फ यहां आकर ही महसूस किया जा सकता है। यहां उन्माद, भक्ति, जिज्ञासा, प्रश्न है, सवालों के जवाब और हर जगह प्रसन्नता हैं। यहां दूर-दूर तक आध्यात्मिक उत्सव है।”
Mahakumbh 2025: अभिनेता ने अवधेशानंद गिरि से की मुलाकात
अभिनेता ने महाराष्ट्र में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरि से भी मुलाकात की। कुंभ में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनसे मिलना और महाकुंभ में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। खेर ने लिखा, “स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने मुझ पर जो स्नेह और सम्मान जताया है, उसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं।” उनके साथ समय बिताकर सनातन का ज्ञान प्राप्त किया!”
कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचा हूँ।ये जादूनगरी है! यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ़ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है, ।दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से… pic.twitter.com/2KGoNK1CX2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 22, 2025
Anupam Kher ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ
अभिनेता ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए योगी सरकार की प्रशंसा की और सीएम योगी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने आगे लिखा, “मैं दुनिया के सबसे बड़े होटलों में रुका हूं। यहां की व्यवस्थाएं किसी से कम नहीं हैं। इस शहर को सिर्फ 35 दिनों में बनाना अद्भुत है। यह छोटा सा वीडियो असल में यहां की असलियत से बिल्कुल अलग है। मैं बधाई देता हूं।” इस भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार। जय मां गंगे।”
ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh 2025: DGP प्रशांत कुमार ने लगाई आस्था की डुबकी
देशभर के मंदिरों में जाते है अनुपम खेर
बता दें कि अभिनेता अक्सर पूजा-अर्चना के लिए देशभर के मंदिरों में जाते हैं। अनुपम खेर हाल ही में मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में बप्पा की पूजा करने गए थे, जहां अभिनेता ने कहा कि यहां आने से उन्हें बहुत खुशी होगी। बप्पा उन्हें शांति के साथ-साथ शक्ति भी प्रदान करें।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भगवान गणेश की पूजा करते नजर आए। मंदिर में अभिनेता हाथ जोड़े नजर आए। उन्होंने लिखा, “मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा की। माथा टेका भगवान के दरबार में आकर आपके और आपके पूरे परिवार के लिए प्रार्थना की। इससे शांति और शक्ति मिलती है। गणपति बप्पा मोरया।”