Featured राजनीति बंगाल

पार्टी विरोधी बयानों पर BJP का बड़ा एक्शन, अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया

कोलकाताः लोकसभा चुनाव से पहले अहम रणनीतिक बैठक करने पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का मंगलवार को एक दिवसीय दौरा बेहद खास रहा। उन्होंने बंद कमरे में पार्टी नेताओं के साथ अहम संगठनात्मक रणनीतियां बनाईं। इस बैठक में पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए भाजपा नेता अनुपम हाजरा (Anupam Hazra ) को तत्काल राष्ट्रीय महासचिव पद से हटा दिया।

दूसरी बार अनुपम हाजरा पर हुई कार्रवाई

दरअसल पार्टी फोरम के बाहर सार्वजनिक तौर पर पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले अनुपम के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले इसी महीने के पहले हफ्ते में उनकी केंद्रीय सुरक्षा हटा दी गई थी। इसे लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना रहे नेताओं के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है। इसके साथ ही अनुपम हाजरा के बीजेपी में भविष्य को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। इससे पहले बिना किसी शोर-शराबे के केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी सुरक्षा हटा दी थी। ये भी पढ़ें..PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना से दें व्यवसाय को नई उड़ान, इस तरह करें आवेदन

कई बार मिल चुकी थी चेतावनी

गौरतलब है कि उन्होंने प्रदेश बीजेपी नेताओं पर निष्क्रियता समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। प्रदेश भाजपा की ओर से उन्हें बार-बार इस बारे में चेतावनी दी गई और कहा गया कि अगर कुछ कहना है तो पार्टी की आंतरिक बैठक है, तो उसमें कहें। खुलेआम यह बात कहकर पार्टी को संकट में न डालें। इसके बावजूद वह बाज नहीं आ रहा था। इसके बाद बंगाल बीजेपी में लगातार उन्हें निष्कासित करने की मांग उठ रही थी। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने इस पर चुप्पी साध ली। अब मंगलवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया, जिसके बाद उनका भविष्य अधर में है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)