Motihari News : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने एक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। पुलिस को आत्मरक्षार्थ में हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। बता दें, घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रामपुरवा गांव में एक टाटा मैजिक वाहन की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिससे नाराज ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर किया हमला
सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिश की, ताकि मैजिक चालक को लोगों के कब्जे से छुड़ाया जा सके। लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों ने उल्टा पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिस वाहन का ड्राइवर गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया, लेकिन दारोगा घटनास्थल पर ही छूट गए।
पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर की हवाई फायरिंग
पुलिस का कहना है कि, ग्रामीणों ने दारोगा पर हमला करने का प्रयास किया जिस कारण आत्मरक्षा के लिए उन्हें हवाई फायरिंग करनी पड़ी। भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा लिया है।
बता दें, पुलिस के बयान में कहा गया है, “डुमरियाघाट थाना अंतर्गत रामपुरवा गांव में मैजिक वाहन से गांव के कुछ लोगों को धक्का लग गया था, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। गांव वालों के द्वारा मैजिक वाहन और चालक को अपने कब्जे में ले लिया गया था। तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को मुक्त कराकर थाना पर लाने के क्रम में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस को घेरने और उलझने का प्रयास किया। इस बीच, पुलिस ने आत्मरक्षार्थ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की।”
ये भी पढ़ें: Haridwar News : बेशकीमती लकड़ी तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
वहीं बयान में कहा गया है कि, एसडीपीओ, सीआई, और थाना प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। असामाजिक तत्वों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।