प्रदेश उत्तर प्रदेश

इंटर में सातवां स्थान प्राप्त कर अंशिका ने चित्रकूट का नाम रोशन किया

  चित्रकूटः इंटर बोर्ड की परीक्षा में हरिमोहन सिंह इंटर कॉलेज बछरन की छात्रा अंशिका देवी पुत्री शत्रुघन सिंह ने प्रदेश में 7वां और चित्रकूट जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं अपने माता-पिता सहित गुरुजनों का नाम रोशन किया है। बोर्ड परीक्षा में यूपी में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंशिका देवी पुत्री शत्रुघन सिंह का कहना है कि विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद से यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा सर्विस की तैयारी कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना उनके जीवन का सपना है। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा प्रतीक्षा द्विवेदी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में दसवां स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। दसवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ने अपने मन की बात कहते हुए कहा कि आईपीएस बनना चाहती हूँ। विद्यालय के संस्थापक हरि मोहन सिंह सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें, जिससे अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने गांव का नाम रोशन करें। कॉलेज के व्यवस्थापक धीरेंद्र सिंह एवं जितेंद्र सिंह ने बताया कि हरी मोहन सिंह इंटर कॉलेज बछरन की छात्रा कृति पांडेय ने 2017 में जिले में पहला एवं 2022 में छात्रा कृति सिंह ने पहला एवं अंशिका सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी की छात्रा अनामिका सिंह ने प्रदेश 9 वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार हाईस्कूल बोर्ड में बैजनाथ भारद्धाज विद्या मंदिर के दिव्यांशु शुक्ला और ज्ञान भारती इंटर कॉलेज के सत्यम चौरसिया ने संयुक्त रूप से यूपी में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। यह भी पढ़ेंः-बलात्कार के आरोपी BJP नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही... इसके अलावा चित्रकूट इंटर कॉलेज के छात्र विनायक भास्करम ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10 वां स्थान प्राप्त कर चित्रकूट को गौरवान्वित किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में चित्रकूट जिले को मिली बड़ी उपलब्धि पर बाँदा -चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल और जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी अव्वल रहे छात्रों को बधाई दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)