Home उत्तर प्रदेश कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी: अंश यादव के शतक से उ.प्र.क्वार्टर फाइनल में

कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी: अंश यादव के शतक से उ.प्र.क्वार्टर फाइनल में

jhansi-cricketer

झांसी: अंडर 25 कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में नगर के युवा बल्लेबाज ने कर्नाटक के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़कर एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में अंश यादव ने पहली पारी में 37 रन और दूसरी पारी में 111 रनों की शानदार पारी खेली। अंश के अलावा सात्विक ने पहली इनिंग में 108 और दूसरी इनिंग में 86 रन बनाए जबकि सिद्धार्थ यादव ने भी 59 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली।

नगर के युवा होनहार क्रिकेटर तालपुरा निवासी अंश यादव का चयन कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर 25 क्रिकेट टीम में विगत माह में हुआ था। अंश यादव ने इससे पूर्व उत्तर प्रदेश की अंडर-14, अंडर -16 व अंडर-19 टीम में अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाई थी।
बोर्ड ट्रॉफी के मैचों में अंश की बल्लेबाजी का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है, अंडर -14 सेंट्रल जोन राजसिंह डुंगरपुर ट्रॉफी में लगातार 3 वर्षों तक शानदार प्रदर्शन कर दो बार उत्तर प्रदेश की टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चयनकर्ताओं ने उन्हें प्रदेश की अंडर -16 टीम में वर्ष 2017-18 में जगह दी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अंश का बल्ला ऐसा बोला कि उन्होंने पूरी प्रतियोगिता के दौरान 1100 से ज्यादा रन बना कर देश के दसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

ये भी पढ़ें..महिलाओं का चतुर्दिक विकास करने वाला है योगी सरकार का बजटः…

उत्तर प्रदेश की टीम विजय मर्चेंट ट्रॉफी में इस वर्ष उपविजेता रही थी। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अंश यादव ने अपना सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रिकॉर्ड 269 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में सिलेक्शन के रूप में मिला और उनका बल्ला कूच बिहार ट्रॉफी में जमकर बोला दो शतकों के साथ वे उत्तर प्रदेश की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बलेबाजो में थे और यूपी टीम को विजेता बनाने में अहम रोल अदा किया था।

रिपोर्ट ब्रजेश साहू

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version