प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

पुलिस भर्ती दौड़ के दौरान एक और युवक की मौत, 2 जून तक टली परीक्षा

जबलपुरः जबलपुर में पुलिस भर्ती के लिए हो रही दौड़ में बीमार पड़े एक और युवक की मौत हो गई है। दो मौतों और कई लड़कों के बीमार पड़ने की खबरों को शासन ने गंभीरता से लिया है और पुलिस भर्ती परीक्षा को 2 जून तक स्थगित कर दिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा- पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट को वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए 2 जून तक स्थगित किया गया है। यह परीक्षा ऐसे समय कराई जा रही है, जब पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। गौरतलब है कि बालाघाट निवासी 29 साल के इंदरकुमार लिल्हारे 10 मई को 800 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद बेहोश हो गया था। उसके नाक-कान से खून निकल रहा था। उसे गंभीर हालत में शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। इसके एक दिन पहले ही सिवनी निवासी 22 साल के नरेंद्र कुमार गौतम की भी दौड़ में शामिल होने के बाद मौत हो गई थी। आज भी फिजिकल एग्जाम में 179 कैंडिडेट शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः-जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा, बारात से लौट रही वैन डिवाइडर...

आज हुई इस घटना पर एक्शन लेते हुए शासन ने फिलहाल परीक्षा पर रोक लगा दी है। पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षाएं अब 2 जून के बाद होंगी, बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…