उमारिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर एक बाघिन की मौत हो गई है। बुधवार को पनपथा कोर क्षेत्र के पथरहथा बीट की एक जंगली बाघिन का क्षत-विक्षत शव संदिग्ध अवस्था में मिला। प्रथम दृष्टया बाघिन का शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। यह भी पता चला है कि बाघिन के शरीर पर जख्म के निशान हैं। सूचना के बाद पार्क प्रबंधन के अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद मृत बाघिन के शव को जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बांधवगढ़ में एक महीने के अंदर तीन बाघों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो बाघिन और एक बाघ शामिल है। पिछले महीने बांधवगढ़ में दो बाघों की मौत हो गई थी। दोनों बाघ मानपुर रेंज के अंतर्गत देवरी बीट में मृत पाए गए। 16 जुलाई को मानपुर रेंज की देवरी बीट में एक बाघ की मौत हो गई। ग्राम माधौ के पास एक घायल बाघिन मिली थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे बाघ की मौत 21 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट आरएफ 363 में हुई थी। यहां बाघ का एक सप्ताह पुराना शव मिला।
यह भी पढ़ेंः-Monsoon Yoga: मानसून में इन योगासन से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, नहीं पड़ेंगे बीमार
इस साल हुई 7 बाघों की मौत
इस साल जनवरी से अब तक बांधवगढ़ में सात बाघों की मौत हो चुकी है। इनमें 4 फरवरी 2023 को घुनघुटी रेंज के बलवई बीट में मुड़ना नदी के किनारे एक बाघ का शव मिला था। इसके बाद 2 मार्च 2023 को खितौली रेंज की डोभा बीट के कक्ष क्रमांक 374 में 18 माह की मादा बाघ शावक का शव मिला। फिर 3 अप्रैल 2023 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बिरुहली बीट के कक्ष क्रमांक 406 जूता तालाब के पास बाघ के हमले में डेढ़ से तीन माह के शावक की मौत हो गई। इसके बाद 8 मई 2023 को पनपथा बफर के करौंदिया गांव में 10 साल के बाघ का शव मिला, जबकि 18 मई 2023 को बांधवगढ़ के झोरझोरा में मादा बाघ शावक का शव मिला। इसके बाद 16 जुलाई 2023 को मानपुर रेंज के देवरी बीट में ग्राम माधौ के पास एक घायल बाघिन मिली, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिर 21 जुलाई 2023 को मानपुर रेंज कर देवरी बीट आरएफ 363 में एक बाघ का एक सप्ताह पुराना शव मिला।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)