Home फीचर्ड Kota Suicide: कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगाकर दी जान,...

Kota Suicide: कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, इस साल चौथी आत्महत्या

Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में जेईई की कोचिंग ले रहे छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने पुष्टि की कि शुभकुमार चौधरी सोमवार को मृत पाए गए। अधिकारियों ने बताया, ”सोमवार रात को छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था।

सोमवार को घोषित हुआ था जेईई मेन्स का परिणाम

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स का परिणाम सोमवार रात घोषित कर दिया गया। इसके तुरंत बाद, छात्र ने आत्महत्या (Kota suicide) कर ली।” डीएसपी भवानी सिंह ने बताया, चौधरी (16) हॉस्टल में रहता था। “शुभकुमार 12वीं कक्षा का छात्र था। आज सुबह जब उसके माता-पिता ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उन्होंने तुरंत वार्डन को बुलाया, जिसने धक्का देकर उसके कमरे का गेट खोला और छात्र को पंखे से लटका हुआ पाया।’

यह भी पढ़ें-Israel-Hamas War: इजरायल ने रफाह में बमबारी कर छुड़ाए दो बंधक, हमले में गई 74 फलस्तीनियों की मौत

पुलिस ने कही ये बात 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र ने 11वीं कक्षा की पढ़ाई भी यहीं से की थी। आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। जवाहर थाना पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इससे पहले 2 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नूर मोहम्मद (27) ने भी आत्महत्या (Kota student suicide) कर ली थी।

31 जनवरी को कोटा में रहने वाली निहारिका (18) ने आत्महत्या कर ली। वह जेईई की तैयारी कर रही थी। 24 जनवरी को यूपी के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद जैद (19) ने भी आत्महत्या कर ली। वह कोटा के एक हॉस्टल में रहता था और NEET की तैयारी कर रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version