Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डतारा सुतारिया की एक और फिल्म का ऐलान, सशक्त अपूर्वा के किरदार...

तारा सुतारिया की एक और फिल्म का ऐलान, सशक्त अपूर्वा के किरदार में नजर आयेंगी एक्ट्रेस

मुंबईः ‘एक विलेन रिटर्न’ के बाद फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया की एक और फिल्म का ऐलान मेकर्स ने सोमवार को कर दिया है। स्टार स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज ने तारा सुतारिया के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट ‘अपूर्वा’ की घोषणा की है, जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। ‘अपूर्वा’ तारा सुतारिया की पहली सोलो फिल्म होगी।

तारा सुतारिया भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। तारा ने इस फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को देते हुए लिखा-फियरलेस का एक नया चेहरा है और उसका नाम है अपूर्वा। मैं इतनी मजबूत, शक्तिशाली लड़की की भूमिका निभाने के लिए बहुत सम्मानित और रोमांचित हूं। अपूर्वा परेशानियों के साथ अस्तित्व का खेल है। दिल दहला देने वाली कहानी, जो आपको अंत तक बांधे रखेगी।

ये भी पढ़ें..दो साल बाद पहाड़ी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, भोले…

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की पूरी कहानी तारा सुतरिया की इर्द-गिर्द घूमती नजर आयेगी। फिल्म में तारा बिल्कुल अलग और नए अवतार में नजर आयेंगी। हालांकि फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें