Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशफर्जी आधार कार्ड मामलाः शाइस्ता परवीन, अली समेत दो पर एक और...

फर्जी आधार कार्ड मामलाः शाइस्ता परवीन, अली समेत दो पर एक और मुकदमा दर्ज

shaista-parveen

प्रयागराज: फर्जी आधार कार्ड के मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे अली सहित घरेलू नौकर नाकेश और पांच लाख के इनामी शूटर साबिर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस सम्बंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 175/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि 08 अप्रैल को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है। विवेचना निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।

आरोप है कि अली द्वारा दूसरे के आधार कार्ड पर गलत तरीके से अपना फोटो लगाकर असली बताकर उपयोग किया गया। यह आधार कार्ड गत दिनों रिमांड पर लिए गए नाकेश की निशानदेही पर पुलिस अतीक अहमद के ध्वस्त घर से बरामद किया गया था।

ये भी पढ़ें..Varanasi: अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, चेहरे और पेट पर गंभीर चोट…

उल्लेखनीय है कि बीते 24 फरवरी को उमेश पाल हत्या से सम्बन्धित मुक़दमा अपराध संख्या 114/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34, 120बी भादंवि, थाना धूमनगंज में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त नाकेश ने बताया कि उसके द्वारा शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया गया था। इस अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद का फोटो लगे हुए दो आधार कार्ड भी थे, जिसमें एक आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्दीकी का नाम है। जिस पर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा है, जो कूटरचित प्रतीत होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें