Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशविवादित बयान पर घिरे अभिनेता परेश रावल, कोलकाता में दर्ज हुआ एक...

विवादित बयान पर घिरे अभिनेता परेश रावल, कोलकाता में दर्ज हुआ एक और मामला

कोलकाता: बंगालियों के संबंध में विवादस्पद बयान को लेकर विवादों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद परेश रावल के खिलाफ अब कोलकाता पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान परेश रावल ने रोहिंग्या और घुसपैठियों को लेकर बयान देते समय बंगालियों के पसंदीदा भोजन मछली पकाने को लेकर एक टिप्पणी की थी। इस पर कोलकाता पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर अभिनेता रावल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 153बी तथा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-डब्ल्यूबीडी जल्द ही डिज्नी प्लस और एचबीओ मैक्स की संयुक्त स्ट्रीमिंग…

उल्लेखनीय है कि इसे लेकर पिछले सप्ताह माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने बंगालियों में विद्वेष पैदा करने का आरोप लगाते हुए अभिनेता रावल के खिलाफ कोलकाता में एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि खुद परेश रावल अपने बयान के लिए माफी मांग चुके हैं, इसके बावजूद उनके बयान से उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें