Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइम9वीं बटालियन कारली से सात लाख 88 हजार रुपए की चोरी में...

9वीं बटालियन कारली से सात लाख 88 हजार रुपए की चोरी में एक और आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ाः जिले के थाना गीदम क्षेत्र अंतर्गत सहायक कैंटीन से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज गुरुवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए सात लाख 88 हजार रुपए में से छह लाख 15 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। सहायक कैंटीन 9वीं बटालियन कारली (9th Battalion Karli) से मंगलवार की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सात लाख 88 हजार रुपए चोरी कर लिए जाने की सूचना कैंटीन प्रभारी गजाधर सविता द्वारा थाना गीदम में दी गई थी।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 104/2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच हेतु निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश में लगाया गया था। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसकी पहचान करने पर पता चला कि वह महेंद्र दीवान निवासी चितालंका है तथा मुखबिर से भी पता चला कि महेंद्र दीवान पुत्र फूलदास दीवान ने चोरी की है।

जब थाना गीदम की टीम को पता चला कि आरोपी रायकोट मुर्गा बाजार गांव में है तो तत्काल थाना कोडेनार को सूचना दी गई और रायकोट के लिए रवाना हुए जहां से थाना गीदम और कोडेनार पुलिस द्वारा आरोपी महेंद्र दीवान पुत्र फूलदास दीवान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल कर लिया।

6 लाख 15 हजार रुपए बरामद

आरोपी द्वारा चोरी किए गए सात लाख 88 हजार रुपए में से उसने बताया कि उसने 6 लाख 15 हजार रुपए घर में छिपाकर रखे थे। उसने बताया कि शेष रुपए मुर्गा बाजार में मुर्गा लड़ाई में हार गया था और कुछ रुपए घरेलू सामान पर खर्च कर दिए थे। आरोपी से 6 लाख 15 हजार रुपए बरामद कर जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी पूर्व में कोंडागांव जिले के गीदम थाना और फरसगांव थाना से चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी महेंद्र दीवान के खिलाफ गीदम थाने में कार्रवाई कर आज गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ेंः-ट्रक की चपेट में आने से तीन लड़कियों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस कार्रवाई में गीदम थाने से उप निरीक्षक संजय यादव, शशिकांत यादव, उप निरीक्षक संतोष यादव, पंकजधर, अनिल धुर्वे, प्रआर राजकुमार सिंह, आरक्षक गिरीश नेताम, भकचंद यादव, ईश्वर राम ठाकुर, भील ​​कुमार तथा कोडेनार थाने से निरीक्षक मोहम्मद तारिक हारिस, प्रधान आरक्षक लखेश्वर बघेल, आरक्षक सुरेश अछाले, डोमेंद्र ठाकुर का योगदान रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें