सम्राट चौधरी की बिहार बीजेपी टीम का ऐलान, बनाए गए 12 उपाध्यक्ष

18

samrat-chaudhary

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार प्रदेश बीजेपी ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी ने अपनी टीम का गठन किया है। जिसमें कुछ पुराने चेहरों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए कुछ नए चेहरों को तवज्जो दिया गया है। बीजेपी की ओर से जारी सूची में गुरु प्रकाश पासवान, मिथिलेश तिवारी और शीला प्रजापति जैसे नेताओं को खास जगह दी गई है।

12 प्रदेश उपाध्यक्ष, 6 प्रदेश महामंत्री, 12 प्रदेश मंत्रियों के अलावा एक मुख्यालय प्रभारी, दो सह प्रभारी, दो कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री और 2 सह कार्यालय मंत्रियों की सूची जारी की गयी है। बीजेपी की ओर से जारी सूची के मुताबिक सिद्धार्थ शंभु, भीम सिंह चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, शीला प्रजापति, अमृता भूषण, राज भूषण निषाद, ललिता कुशवाहा, सरोज रंजन पटेल, नूतन सिंह, संजय खंडेलिया, संतोष पाठक को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही शिवेश राम, राजेश वर्मा, जगन्नाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..झारखंड में साइबर क्राइम पर कसेगा शिकंजा, हाई कोर्ट ने RBI…

वहीं नंदलाल चौहान, प्रियंवदा केसरी, सरोज झा संतोष रंजन, गुरु प्रकाश पासवान, रत्नेश कुमार कुशवाहा, त्रिविक्रम सिंह, संजय गुप्ता, रीता शर्मा, स्वदेश यादव अनिल कुमार ठाकुर, अमित दांगी को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। अरविंद शर्मा को मुख्यालय प्रभारी बनाया गया है। वहीं दिलीप मिश्रा और जीतेंद्र कुशवाहा को सह प्रभारी बनाया गया है। जबकि राकेश तिवारी और आशुतोष शंकर सिंह को कोषाध्यक्ष व नितिन अभिषेक को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी ने बिहार कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र राय को बनाया है। डॉ. सुग्रीव और ज्ञान प्रकाश ओझा को कार्यालय मंत्री बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)