Home फीचर्ड मनोज बाजपेई की नई फिल्म का ऐलान, कोर्ट रूम ड्रामा से मोहेंगे...

मनोज बाजपेई की नई फिल्म का ऐलान, कोर्ट रूम ड्रामा से मोहेंगे दर्शकों का मन

मुंबईः बॉलीवुड के बेहद संजीदा अभिनेता मनोज बाजपेयी की नई फिल्म का ऐलान रविवार को हो गया। हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, सुपर्ण एस वर्मा और जी स्टूडियो के बैनर तले बनने जा रही यह फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित होगी।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी का चयन बिलकुल सही और परफेक्ट साबित होगा। वहीं इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी बिलकुल अगल और दमदार किरदार में नजर आएंगे। मनोज बाजपेयी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में जुआ खेल रहे युवक ने पुलिस से बचने को…

मनोज बाजपेयी की यह फिल्म साल 2023 में बड़े परदे पर दस्तक देगी। ओटीटी सीरीज के निर्देशन से चर्चा में आए अपूर्व सिंह कार्की मनोज बाजपेयी की इस फिल्म से बतौर निर्देशक बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। अपूर्व इसके पहले ‘एस्पाइरेंट्स’, ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘फ्लेम्स’ जैसी सीरीज निर्देशित कर चुके हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version