डिप्टी सीएम का ऐलान, गुरूकुल खेड़ा बनेगा राज्य का पहला सोलर विलेज

7

जींदः उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुकुल खेड़ा को सौर ग्राम बनाया जाएगा । यहां हर घर, चौपाल, स्कूल व अन्य संस्थानों को सोलर पैनल से लैस किया जा रहा है । यह प्रदेश का पहला सोलर विलेज होगा । सोलर पावर सिस्टम लगने के बाद सोलर के माध्यम से ही घरों तक बिजली पहुंचाई जाएगी और यह गांव बिजली के मामले में आत्म निर्भर हो जाएगा ।

डिप्टी सीएम शुक्रवार को अपने एक दिवसीय उचाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गुरुकुल खेड़ा में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम ने गुरुकुल खेड़ा गांव को सौर ग्राम बनाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुसार गांव में सोलर पैनल लगाने का काम चल रहा है । अब तक गांव के एक दर्जन से अधिक घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं । इस गांव को सोलर विलेज बनाने पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे ।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव के दो स्कूलों, एक सरकारी और एक लड़कियों के गुरुकुल में पांच- पांच किलोवाट के सोलर पैनल लगाए गए हैं। अब इन्हें बिजली के मीटर से जोड़ा जाना है । इसके अलावा गलियों, चौराहों और चौपालों पर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्क लाइटें लगाई गई हैं । इसमें 50 स्ट्रीट लाइट और चार हाई मास्क लाइट शामिल हैं । इसके अलावा एक आंगनबाड़ी व पांच चौपालों में भी सोलर पैनल लगाए गए हैं । इन सभी स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट की टेस्टिंग का काम चल रहा है ।

योजना के तहत अब तक दर्जनों घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं । इनमें से एक घर पर दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जा रहा है । जिस पर करीब 82 हजार रुपये की राशि खर्च होगी । उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपने साथ छत पर ले जाकर ग्राम गुरुकुल खेड़ा में सौर ऊर्जा पैनल देखा और इस कार्य को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ताकि राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस योजना को लागू किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः-बुलंदशहर में सपा पर गरजे सीएम योगी, बोले- परिवारवादी और तमंचावादी से परेशान है…

इस मौके पर पूर्व विधायक पिर्थी नंबरदार, नरवाना हल्का प्रधान मिया सिहाग, प्रो. जगदीश सिहाग, उपमुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार सतीश बेनीवाल, बिट्टू नैन, बलवान सिंह नैन, उचाना एसडीएम जितेंद्र जोशी, नरवाना एसडीएम अनिल दून, डीएफएससी निशात राठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अन्य विभागों के भी मौजूद रहे ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)