Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशAndhra Pradesh: अन्नामय्या व चित्तूर में हुए हादसे, 9 लोगों की मौत,...

Andhra Pradesh: अन्नामय्या व चित्तूर में हुए हादसे, 9 लोगों की मौत, 11 घायल

Road-Accident-in-kanker

तिरूपति: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या और चित्तूर जिलों में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं (andhra pradesh accident) में नौ लोगों की मौत हो गई। अन्नामय्या जिले के मातमपल्ले गांव के पास एक टॉरनेडो वाहन और एक ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब कर्नाटक के बेलगावी जिले से श्रद्धालुओं का एक समूह तिरुमाला मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहा था। मृतकों की पहचान शोभा (36), अंबिका (14), ड्राइवर हनुमंत (45), मनंदा (35) और हनुमंत (38) के रूप में हुई। हादसे (andhra pradesh accident) में 11 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें..Nipah Virus: केरल में बढ़ रहे निपास वायरस के मामले, कर्नाटक में अलर्ट

चित्तूर जिले में एक अन्य दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना थावनमपल्ले मंडल में तेलगुंडलापल्ली के पास उस समय हुई जब एक एम्बुलेंस सड़क पर खड़ी एक दूध वैन से टकरा गई। एंबुलेंस मरीज को लेकर बेंगलुरु से तिरूपति के रिम्स अस्पताल जा रही थी। हादसे (andhra pradesh accident) में एंबुलेंस में मौजूद तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। मृतक ओडिशा का मूल निवासी था। इस हादसे में मरीज उमेश चंद्र साहू (46) की भी मौत हो गयी।अन्य मृतकों की पहचान त्रिलोकचंद नाइक (63), रश्मिता साहू (45) और विजया नाइक (56) के रूप में हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें