Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनRanbir Kapoor के करियर की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बनी Animal, 400 करोड़...

Ranbir Kapoor के करियर की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बनी Animal, 400 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री

animal-teaser

Ranbir Kapoor, Animal: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धमाल मचा रखा है। फिल्म काफी अच्छा कारोबार कर रही है और लोग इसे सिनेमाघरों में देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म ‘एनिमल’ ने 9 दिनों के भीतर भारत में 432.27 करोड़ का कारोबार किया है वहीं दुनियाभर में ये फिल्म 727 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुकी है।

बता दें कि, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 63 करोड़ की कमाई की थी। रिलीज के 10 दिनों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

डांसर Mukti Mohan ने Animal अभिनेता Kunal Thakur संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें वायरल

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal की हुई 400 करोड़ क्लब में एंट्री

रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने 10 दिसंबर यानी दूसरे रविवार को करीब 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म ने 9 दिनों 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई, एनिमल ने अब तक 432.27 करोड़ कमा लिए हैं। जबकि दुनियाभर में 727 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

फिल्म ‘Animal’ में ​Tripti Dimri के बोल्ड सीन को देख कैसा था उनके माता पिता का रिएक्शन, अभिनेत्री ने किया खुलासा

बता दें कि एनिमल रणबीर कपूर के ​करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि एनिमल आने वाले दिनों में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी। ‘एनिमल’ में रणबीर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें