Sunday, June 16, 2024
spot_img
Homeक्राइमसीट न मिलने से नाराज सेना के जवान ने कंडक्टर को बस...

सीट न मिलने से नाराज सेना के जवान ने कंडक्टर को बस से नीचे उतारकर जमकर पीटा

कोरबा : यात्रा के दौरान सीट उपलब्ध नहीं कराने से नाराज एक सेना के जवान ने दूसरे दिन यात्री बस को रोककर कंडक्टर (bus conductor) को नीचे उतारकर बुरी तरह पीटा। जवान का साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एक सरपंच समेत कुछ अन्य लोगों ने भी दिया। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो किसी ने बना ली थी अब यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा।

ये भी पढ़ें..पर्यटन की दृष्टि से सबसे समृद्धशाली प्रदेश बनेगा यूपीः जयवीर सिंह

यह घटना कोरबा जिले (Korba) के कोरबी चौकी क्षेत्र में हुई। ग्राम कोनकोना से दीवान प्रताप सिंह आर्मों 10 जुलाई रविवार को निजी हेमंत बस में सिरमिना जाने के लिए सवार हुआ था। बस में सीट को लेकर उसका बस कंडक्टर (bus conductor) हिरेन्द्र कुमार रजक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अगले दिन सोमवार को सिरमीना के पास बस रोककर कंडक्टर हिरेन्द्र रजक को बस से निकालकर साथ लात-घूंसों और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा सकता है कि बेखौफ दबंग लोग बस के अंदर यात्रियों की मौजूदगी में बस कंडक्टर (bus conductor) के साथ मारपीट कर रहे हैं।

इस दौरान बस में सवार यात्री डरे सहमे रहे। हालांकि बस कंडक्टर (bus conductor) की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले सेना के जवान दीवान प्रताप सिंह आर्मों समेत अन्य कुछ लोगों की पुलिस विवेचना कर रही है। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने मारपीट की घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह अब इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में कोरबी चौकी पुलिस ने हेमंत बस के परिचालक हिरेन्द्र कुमार रजक की शिकायत पर सेना के जवान सहित मारपीट में शामिल ग्रामीणों की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

जांच के बाद होगी एफआईआर दर्ज –

इस मामले पर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, वायरल वीडियो को देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि बस कंडक्टर के साथ जबरन मारपीट की गई है। और अभी बस कंडक्टर हिरेन्द्र रजक की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है, दोषियों पर जांच उपरांत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें