Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीKejriwal से मिलना चाहते थे नाराज दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम और...

Kejriwal से मिलना चाहते थे नाराज दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम और मोअज्जिन, पुलिस ने रोका

नई दिल्लीः 17 महीने से वेतन न मिलने से नाराज दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े इमाम और मुअज्जिन आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सरकारी आवास 5 फिरोजशाह रोड पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें उनके घर से दूर ही रोक दिया।

खाली हाथ लौटे इमाम

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के नेतृत्व में इमामों को Arvind Kejriwal से मिले बिना ही खाली हाथ लौटना पड़ा। बाद में केजरीवाल के आवास से 28 दिसंबर को मिलने का समय दिए जाने के बाद इमाम वहां से वापस चले गए। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले दिल्ली वक्फ बोर्ड की मस्जिदों में तैनात करीब 240 इमाम और मुअज्जिनों को पिछले 17 महीने से वेतन नहीं मिला है। सरकार से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए आज वे केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर, हादसे में ट्रक चालक की मौत , 4 घायल

घर के बाहर धरना देने की चेतावनी

उन्होंने कहा कि हमें परसों 28 दिसंबर को शाम 5 बजे मिलने का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने के कारण इमामों की हालत दयनीय हो गई है। हम सब उधार लेकर गुजारा कर रहे हैं। हम अपने बच्चों की स्कूल फीस समय पर नहीं दे पा रहे हैं। वक्फ बोर्ड के माध्यम से इमाम को 18000 रुपये प्रतिमाह और मुअज्जिन को 16000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। अगर परसों केजरीवाल से मिलकर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम केजरीवाल के घर के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें