उत्तराखंड

अंगीठी ने फिर ली तीन युवकों की जान, दो दिन से कमरे में बंद थे बंद

नैनीतालः ठंड में अंगीठी (Angithi) जलाकर सोने वाले के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में जहां पिछले दिनों अंगीठी ने पांच लोगों ने जान गंवाई थी वहीं अब उत्तराखंड में दम घुटने से तीन युवकों की मौत हो गयी। ये तीनों यूपी के रहने वाले थे। जो उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर में चल रहे किसी निर्माण कार्य में मजदूर लगे हुए थे।

हाईकोर्ट में परिसर में कर रहे थे काम

मिला जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 1 बजे 3 युवकों को बीडी पांडे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। तीनों युवकों की मौत का कारण अंगीठी की गैस से दम घुटना बताया जा रहा है। दरअसल यूपी के बदांयू रहने वाले ये मजदूर उत्तराखंड हाईकोर्ट परिसर में चल रहे कुछ निर्माण कार्य में लगे हुए थे। इनकी आयु 21 से 24 वर्ष थी। ये भी पढ़ें..Lucknow: मुझे नजरअंदाज कर रही थी इसलिए मार दिया…सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की प्रेमी ने की हत्या

कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे

बताया जा रहा है कि 28 जनवरी के बाद से तीनों युवकों का उनके परिवार के सदस्यों सहित कोई संपर्क नहीं था। माना जा रहा है कि 28 की रात वह कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे। 29 के पूरे दिन व मध्य रात्रि तक कमरे में अंगीठी की गैस से दम घुटने के बाद वह वहीं पड़े हुए थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)