Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यBangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर...

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर संत समाज में आक्रोश

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को हिंदूवादी नेता संजीव चौधरी के आवास पर संत समाज व हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद हरिद्वार से मिलकर भारत सरकार के माध्यम से देश के संत व हिंदू समाज के गुस्से को यूएनओ तक उठाने पर विचार किया गया। साथ ही बांग्लादेश के दूतावास पर विरोध दर्ज कराने का विचार बनाया।

बाबा हठयोगी ने कही ये बात 

बैठक के दौरान बाबा हठयोगी ने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार बंद नहीं हो रहे हैं। हाल के प्रधानमंत्री भी बांग्लादेश के अत्याचारियों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। वहीं अब भारत का संत और हिंदू समाज चुप बैठने वाला नहीं है। इस विषय पर सभी संतों और हिंदू संगठनों से देश भर में बातचीत की जा रही है। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि, बांग्लादेश की सत्ता पलटने के बाद जो लोग हिंदू समाज पर अत्याचार कर रहे हैं, उनको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Bangladesh Violence 

वहीं भारत साधु समाज के महामंत्री महंत ऋषिश्रवानंद ने कहा कि, दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले हिंदू समाज को भारत के संत और हिंदू अकेला नहीं छोड़ेंगे। अब दुनिया को ये बताने का समय आ गया है कि, हिंदू हर भाषा में निपुण है और हर भाषा में जवाब दे सकता है।

ये भी पढ़ें: भूमिगत बिजली केबल नेटवर्क से निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे खोखले, बढ़ रही समस्या

साथ ही उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश के हिंदू को जब तक न्याय नहीं मिलता है, हम सब चुप बैठने वाले नहीं है। अब आर-पार की बात होगी। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि व रामविशाल दास ने कहा कि, बांग्लादेश के हिंदू खुद को अकेला मत समझें। भारत के सभी संत और हिंदू समाज के लोग उनके साथ हैं। हम सब पूरे देश में वार्ता कर रहे हैं और जल्दी ही बड़ी योजना उनके हित में बनने जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें