Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअफगान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंजेलिना जोली चिंतित, शेयर किया पीड़ित...

अफगान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंजेलिना जोली चिंतित, शेयर किया पीड़ित युवती का पत्र

मुंबईः हाल ही में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कब्जा के बाद से पूरा विश्व अफगनिस्तान को लेकर चिंतित है। इन सब के बीच मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अब अफगानिस्तान की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर अब अपनी चिंता व्यक्त की है।

एंजेलिना जोली ने इंस्टाग्राम पर एक अफगान युवती का पत्र शेयर करते हुए लिखा-मैं इंस्टाग्राम पर आई हूं, उन कहानियों और आवाजों को सुनाने, जो पूरे विश्व में अपनी मानवीय अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। यह पत्र मुझे अफगानिस्तान की एक छोटी बच्ची ने भेजा है। अफगानिस्तान में लोग अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खो रहे हैं। अब वह अपने आपको खुलकर अभिव्यक्त नहीं कर सकते। मैं इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरीज और आवाजों को स्थान दूंगी, जो अपने सामान्य मानवीय अधिकारों के लिए लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग पर प्रदेश सरकार सख्त, गृह मंत्री ने कही ये…

वहीं एंजेलिना द्वारा शेयर किये गए इस पत्र में लिखा है-20 साल बाद एक बार फिर हमारे कोई निजी अधिकार नहीं होंगे। हमारा भविष्य अंधकार में है। हमारी स्वतंत्रता छीन ली गई है और हमें जेल में डाल दिया गया है। इस पत्र के मिलने के बाद से एंजेलिना वहां की महिलाओं और बच्चियों को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से जो तस्वीरें सामने आईं, वे दिल दहला देने वाली हैं। मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया अफगानिस्तान को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें