फतेहाबाद: आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन संबंधित सीआईटीयू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला फतेहाबाद कमेटी की बैठक जिला प्रधान सुनीता रानी एवं माया पुनिया की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाभर से आई सेंकड़ों आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने भाग लिया। सभा का संचालन सीटू नेता बेगराज ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सुनीता रानी, माया पूनिया व बेगराज ने सरकार से मांग की कि विभाग द्वारा 12 मार्च व 4 अप्रैल को हुई समझौता वार्ता के अनुसार बर्खास्त वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने आंगनबाड़ी केंद्र खोलकर अपना कार्य शुरू कर दिया है। समझौते के अनुसार अभी तक हरियाणा सरकार ने बर्खास्त वर्करों को ज्वाइन नहीं करवाया है और ना ही 4 माह का वेतन उनके खातों में डाला गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वायदे को पूरा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अलर्ट हुई मान सरकार, पंजाब में…
समझौता वार्ता के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी लागू न करना हरियाणा सरकार की हठधर्मिता दिखाता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही समझौते को लागू नहीं किया गया और बर्खास्त वर्करों की ड्यूटी ज्वाइन नहीं करवाई गई तो दोबारा आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 मई को जिला भर्ती आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स शहर में मार्च करेंगी और ब्लॉक व जिलास्तर पर सम्मेलन करते हुए देखे आंदोलन की तैयारी की जाएगी, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी। आज की बैठक में दमयंती फतेहाबाद, पम्मी रतिया, अनीता जाखल, सुलोचना टोहाना समेत जिला भर से सैकड़ों वर्करों ने भाग लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)