छत्तीसगढ़ क्राइम

छत्तीसगढ़ः महासमुंद जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में विषाक्त भोजन खाने से 16 बच्चे हुए बीमार

food poisoning

रायपुर: महासमुंद जिले के पुटका ग्राम में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र (anganwadi centre) में गुरुवार को विषाक्त भोजन परोसे जाने से 16 बच्चे बीमार हो गये, जिन्हें इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती किया गया है। जहां सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पोटका में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र (anganwadi centre) में गुरुवार सुबह खाना पकाया गया था। बताया जाता है कि खाने में पकाई गई सब्जी में छिपकली गिर गई। बाद में खाने के दौरान उसे बच्चों को परोस दिया गया। जहरीले सब्जी खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिन्हें आनन-फानन में सरायपाली के सामुदायिक अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..RTU के कुलपति पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मानसिक रूप से बीमार महिला की जलने से मौत

रायपुर: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतगढ़ निवासी बिलासिन बाई पति मोहितराम खड़िया पिछले एक वर्ष से मानसिक रूप से बीमार थी, जो 04 मई को परिजनों को घर के आँगन में जली अवस्था में मिली। महिला के शरीर से मिट्टी तेल की बदबू आ रही थी, जिसे इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रायगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस परिजनों से इस सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है तथा आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)