Sports IPL 2024

IPL2024: केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल में पूरे किये 200 छक्के

blog_image_660e9147ca9e2

विशाखापत्तनमः कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell ) ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में अपने 200 छक्के पूरे किए। रसेल ने महज 19 गेंदों में 215.79 के स्ट्राइक रेट से 41 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे.

 मार्श की गेंद पर छक्का लगाकर हालिस की ये उपलब्धि

 दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 17वें ओवर में मिशेल मार्श की गेंद पर छक्का लगाकर अपना 200वां छक्का पूरा किया। इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 100 विकेट पूरे किए थे। रसेल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

ये भी पढ़ें..Mayank Yadav Biography: सिरफोड़ू गेंदबाज...जिसकी रफ्तार ने बल्लेबाजों में पैदा किया खौफ

केकेआर ने निकाला दिल्ली का दम

मैच की बात करें तो इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन (39 गेंद, 85 रन, 7 चौके, 7 छक्के), एंगक्रिस रघुवंशी (27 गेंद, 54 रन, 5 चौके, 3 छक्के), आंद्रे रसेल (19 गेंद) , 41 रन, 4 चौके, 3 छक्के) और रिंकू सिंह (8 गेंद, 26 रन, 1 चौका, 3 छक्के) की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया।

जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत (55) और ट्रिस्टन स्टब्स (54) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)