दर्दनाक ट्रेन हादसाः कई लोगों की मौत, लाशों के उड़े चिथड़े

0
57

श्रीकाकुलमः आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना जिले के जी शिखदम मंडल स्थित बठुवा गांव के निकट की है। बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद-गुवाहाटी एक्स्प्रेस (12513) गुवाहाटी जा रही थी। कुछ यात्रियों ने बठुवा गांव के पास अलार्म चेन खींच कर ट्रेन रोकी और ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करने लगे। इसी दौरान दूसरी पटरी पर कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था की लाशों के चिथड़े उड़ गए। इस दौरान कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..मोदी-बाइडन के बीच वर्चुअल बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन भुवनेश्वर से मुंबई जा रही थी। उन्होंने कहा कि यहां ट्रेन का हाल्ट नहीं था। कुछ यात्री चेन खींच कर गाड़ी से उतरने लगे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। श्रीकाकुलम जिले के कलेक्टर श्रईकेश बी लाथकर ने घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय राजस्व मंडल अधिकारी और तहसीलदार को राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजा। अधिकारियों के मुताबिक डिस्टिक मेडिकल अफसर को घटना की जानकारी दे दी गई है। अस्पताल में घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

इस दर्दनाक हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सीएम वाय एस जगन मोहन रेड्डी ने श्रीकाकुलम ट्रेन हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम रेड्डी ने जिला प्रशासन से बात कर घायलों को अच्छी से अच्छी मेडिकल सुविधा देने का निर्देश दिया है। सीएम ने पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)