Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीआंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम Pawan Kalyan ने PM Narendra Modi से...

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम Pawan Kalyan ने PM Narendra Modi से की मुलाकात

New Delhi : जन सेना पार्टी (जेएसपी) प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी और पवन कल्याण के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट   

पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है।

pawan-kalyan

जेएसपी नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने व्यस्त संसद सत्र के बीच अपना बहुमूल्य समय दिया। गांधीनगर में मेरी पहली मुलाकात से लेकर इस मुलाकात तक, यह हमेशा गर्मजोशी से भरी रही। मैं हमेशा उनके प्रति प्रशंसा के साथ मीटिंग से निकलता हूं और भारत के लिए उनकी प्रतिबद्धता और प्रेम वास्तव में प्रेरणादायक है।”

लोकसभा सांसद भूपेंद्र यादव के साथ भी की थी बैठक  

पीएम मोदी से पहले पवन कल्याण ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद भूपेंद्र यादव के साथ बैठक की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर दी थी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह, पवन कल्याण ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने लाल चंदन (रेड सैंडर्स) संरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की थी।

ये भी पढ़ें: Bihar Road Accident : टेंपू और टैंकर की टक्कर में हेडमास्टर की दर्दनाक मौत, तीन शिक्षिका घायल

बता दें कि, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण राष्ट्रीय राजधानी के अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन (मंगलवार को) नई दिल्ली में काफी व्यस्त रहे। उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई बैठकें की थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें