मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत और क्यूट अभिनेत्री अनन्या पांडे के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि वायरल हो रही इन तस्वीरों को अनन्या ने खुद इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं। अनन्या के फोटोशूट का यह पूरा सेटअप विंटेज लुक में दिख रहा है।
वहीं तस्वीरों में अनन्या ने ब्लैक कलर की शॉर्ट टॉप के साथ मैंचिग पैंट पहना हुआ है और इस ड्रेस को और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए उन्होंने ब्लैक कलर का कोर्ट भी कैरी किया है। तस्वीरों में अनन्या एक विंटेज कार के सामने खड़ी होकर अलग अलग अंदाज में पोज दे रही हैं।
उनका यह सिजलिंग और ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह अनन्या की इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, पति-पत्नी और वो, खाली पीली आदि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही साउथ के मशहूर ऐक्टर विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आएंगी।