मुंबईः अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ को लेकर चर्चा में है। गुरुवार को अनन्या ने फिल्म के सेट से अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी है कि वह शूटिंग पर वापस लौट आईं हैं। वीडियो में अनन्या ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में अनन्या पिंक एंड व्हाइट कुर्ती के साथ बिंदी लगा रखी है। साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सेट पर वापसी, ड्रीम गर्ल 2! फिल्म में अनन्या अभिनेता आयुष्मान खुराना के अपोजिट फीमेल लीड में हैं। इस फिल्म में अनन्या ने नुसरत भरुचा को रिप्लेस किया है।
ये भी पढ़ें..लंदन में फुटबाॅल मैच एंजाॅय करते दिखे लव बर्ड्स मलाइका और…
इन दोनों के अलावा फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव,असरानी साब, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह ,अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं एकता कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 29 जून को रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…