देश Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, कर्नल-मेजर और DSP समेत 5 जवान शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार

Anantnag-encounter Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिसमें पांच जवान शहीद हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनंतनाग जिले के कोकोरेनाग के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। इसके अलावा राजौरी में मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। भारत मां के पांच वीर सपूतों की शहादत से पूरा देश दुखी है। फिलहाल, सेना और पुलिस दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के खात्मे के लिए अनंतनाग में ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं। जिनमें से दो अटंगनाग से और दो राजौरी से हैं। शहीद जवानों का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।

लश्कर ने ली हमले की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि कश्मीर में पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें इतने बड़े अधिकारी शहीद हो गए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। पुलिस ने कहा है कि अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सेना ने घेर लिया है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है। ये भी पढ़ें..धौलाधार की वादियों में ट्रैकिंग करेगी 131 एडी रेजिमेंट की टीम, स्वच्छता का देगी संदेश सूचना के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने अनंतनाग के कोकरनाग के हलुरा गंडुल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके चलते मुठभेड़ (Anantnag Encounter) शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान एक सैन्य अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी को गोली लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में घायल अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया।

कर्नल मनप्रीत सिंह भी कमांडिंग ऑफिसर थे

इसी दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह ने सामने से अपनी टीम का नेतृत्व किया और आतंकियों पर हमला बोल दिया। हालांकि, आतंकियों ने उन पर गोली चला दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्नल मनप्रीत सिंह भी कमांडिंग ऑफिसर थे, राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिट उनके अधीन थी। कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत से देश सदमे में है। इससे पहले राजौरी में सोमवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि राइफलमैन रवि कुमार शहीद हो गए। यह मुठभेड़ बुधवार रात ख़त्म हुई। इसके अलावा मंगलवार (12 सितंबर) को राजौरी में मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। जबकि दो आतंकी मारे गए। यानी सेना ने अब तक चार आतंकियों को मार गिराया है।

आज होगा मेजर आशीष का अंतिम संस्कार

मेजर आशीष का पार्थिव शरीर 3 से 4 बजे तक लाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार उनके गांव बिंझौल में किया जाएगा लेकिन उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को नव निर्माण घर टीडीआई ले जाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेजर आशीष के पिता लालचंद एनएफएल से रिटायर हैं। आशीष की तीन बहनें अंजू और सुमन हैं। मां कमला गृहिणी हैं। उनकी दो साल की बेटी वामिनी है। पत्नी ज्योति भी गृहिणी हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)