Anant Radhika Pre Wedding: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे Anant ambani और Radhika Merchant की शादी इस वक्त काफी चर्चा में है। इस भव्य शादी समारोह में बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर विदेशों की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। दोनों की शादी से पहले आयोजित किए गये प्री-वेडिंग फंक्शन भी काफी चर्चा में रहे। बताया जा रहा है कि, अनंत- राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले है उनकी भव्य शादी का आयोजन मुबंई में होगा।
राधिका ने इंटरव्यू के दौरान बताई ये बात
बता दें, अनंत-राधिका ने अपना पहला प्री-वेडिंग समारोह मार्च के महीने में गुजरात के जामनगर में आयोजित किया था। और दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी मई में इटली के एक लैविश क्रूज पर आयोजित की थी। इन दोनों ही आयोजन में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से लेकर देश-विदेश के कई मेहमान शामिल हुए थे। वहीं अंबानी परिवार की नई नवेली बहु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रूजर के भव्य जश्न की तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही अंबानी की बहू ने यह भी बताया कि, यह समारोह हमारे जीवन में महत्वपूर्ण लोगों के लिए काफी खास था कुछ लोग किसी कारणवश जामनगर के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये थे। इसीलिए हमने दूसरी प्री-वेडिंग समारोह यूरोप में आयोजित करने का निर्णय लिया था।’
ये भी पढ़ें: Film Gangs of Godavari: OTT पर कब और कहां देखे फिल्म “गैंग्स ऑफ गोदावरी”
गौरतलब है कि, राधिका मर्चेंट की शेयर की गईं तस्वीरों में अनन्या पांडे, शनाया कपूर, करिश्मा कपूर, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, पुनीत मल्होत्रा, ओरी, जान्हवी कपूर और उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया नजर आ रहे हैं। क्रूज पर राधिका ने रॉबर्ट वून का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था। इस गाउन पर अनंत द्वारा 22 साल की उम्र में लिखा गया प्रेम पत्र छपा हुआ था।