Paris olympics 2024 : बीते कुछ दिनों पहले बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मुंबई में भव्य तरीके से शादी के बंधन में बंधे थे। इनकी शादी में देश -दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज शामिल हुए थे। वहीं अब ये कपल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल को सपोर्ट करती नजर आ रही है। इस दौरान अनंत के पिता मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, भी साथ में नजर आये।
टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आए अनंत राधिका
इस दौरान अनंत ने जहां फ्लोरल प्रिंट वाली आरामदायक शर्ट पहनी थी, वहीं राधिका चमकीले नारंगी रंग की स्कर्ट और टॉप में नजर आईं। इसके साथ ही ईशा अंबानी को एक आकर्षक सफेद रंग की पोशाक में देखा गया। मुकेश अंबानी नीली धारीदार शर्ट पहने हुए टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे।
View this post on Instagram
नीता अंबानी ने ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शूटिंग दल को किया सम्मानित
बता दें, पेरिस में इंडिया हाउस की स्थापना अनंत अंबानी परिवार के रिलायंस फाउंडेशन द्वारा की गई है, जो पेरिस में एक सांस्कृतिक आतिथ्य केंद्र है, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है। इतना ही नहीं इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की सदस्य नीता अंबानी ने ओलिंपिक में पहली बार पेरिस स्थित इंडिया हाउस में भारत के टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शूटिंग, तैराकी, गोल्फ और जूडो दलों का उत्साह बढ़ाया।
#WATCH | Paris, France: IOC member and CEO & Chairperson of Reliance Foundation, Nita Ambani felicitates India's shooting contingent at the first-ever India House at the Olympics.
She says, "We are delighted and honoured to have all our athletes at the India House. In the words… pic.twitter.com/Vf0NoyQRGl
— ANI (@ANI) July 30, 2024
वहीं इस दौरान रिलायंस फाउंडेशन की CEO और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शूटिंग दल को सम्मानित करते हुए कहा कि, ‘इंडिया हाउस में हमारे सभी एथलीटों को देखकर खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में, खेल में कोई हारता नहीं है, केवल विजेता और सीखने वाले होते हैं। आप में से प्रत्येक ने भारत को गौरवांवित किया।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में भारत को दिलाया तीसरा पदक
Paris olympics 2024
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा था, ‘मनु को एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए विशेष बधाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पूरा देश अब उनकी हैट्रिक के लिए उम्मीद लगाए है। हम अपने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हैं। ‘गो इंडिया गो’।