Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए है। इस शादी में देश- दुनिया से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई, साथ ही बॉलीवुड के कई सितारें भी शामिल हुए। शादी में आये मेहमानों ने अनंत और राधिका को ढ़ेरों महंगे तोहफो से नवाजा वहीं, अनंत ने भी बॉलीवुड के करीबी दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में एक महंगी घड़ी दी है।
रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दी 2 करोड़ की घड़ी
अनंत अंबानी की शादी में कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने पहुंचकर अपना अंदाज दिखाया। इसमें उनके करीबी दोस्त और मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं जिनको अनंत ने रिटर्न गिफ्ट के तौर पर एक खूबसूरत घड़ी दी है। बता दें, इन गोल्ड डायल घड़ियों की कीमत करोड़ों में है।
View this post on Instagram
Anant Radhika Wedding
दरअसल ये घड़ी ऑडेमार्स पिग्यूट ब्रांड की है। 18 कैरट गुलाबी सोने से बनी इस घड़ी में नीलमणि क्रिस्टल के साथ गहरे नीले रंग का डायल है। अनंत ने कुल 25 घड़ियां उपहार में दीं, क्योंकि यह एक सीमित संस्करण था। इस घड़ी की बाजार में 2 करोड़ रुपये कीमत है।
ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी में नहीं पहुंचे ये सितारे, Taapsee Pannu ने बताई वजह
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, रणवीर सिंह, शिखर पहाड़िया के अलावा अन्य सेलिब्रिटीज यह घड़ी दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं हार्दिक पंड्या को भी शादी में जबरदस्त डांस करते देखा गय जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।