प्रदेश Featured महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, राशन कार्ड धारकों को 100 रुपये में मिलेगा ‘आनंद का राशन’

eknath-shinde मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने गुढ़ीपड़वा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में राज्य के राशन कार्ड धारकों को 100 रुपये में ''आनंद का राशन'' देने का फैसला किया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को एक किलो सूजी, एक किलो चना दाल, एक किलो चीनी और एक लीटर पाम तेल 100 रुपये प्रति यूनिट की रियायती दर पर दिया जाएगा। इससे 1 करोड़ 63 लाख राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा। इससे पहले यह आनंद का राशन दिवाली के दौरान दिया गया था। अंत्योदय खाद्य योजना, प्राथमिकता वाले परिवार और औरंगाबाद, अमरावती संभाग तथा नागपुर संभाग के वर्धा जिले सहित किसान आत्महत्या प्रभावित 14 जिलों में आनंद का राशन वितरित किया जाएगा।इसके लिए ई-पीओएस जारी किया जाएगा। यह राशन उन जगहों पर ऑफलाइन दिया जाएगा जहां ई-पीओएस सिस्टम नहीं है। ये भी पढ़ें..UP Budget 2023: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना सबसे बड़ा बजट, शिक्षा, युवाओं और रोजगार पर रहेगा फोकस आनंद का राशन उपलब्ध कराने और आवश्यक राशन की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल महाटेंडर्स के माध्यम से 21 दिनों के बजाय 15 दिनों के भीतर निविदा प्रक्रिया पूरी करने की मंजूरी दी गई है। वर्ष 2022 में दीपावली के अवसर पर पूरी की गई निविदा प्रक्रिया में 279 प्रति संच की दर से 473 करोड़ 58 लाख और अन्य सहायक व्ययों के लिए 17 करोड़ 64 लाख कुल 473 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च को भी मंजूरी दी गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)