त्योहारों पर घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, 22 अक्टूबर से चलेगी आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन

0
35
train

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04022/04021 आनन्द विहार-सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों ट्रेनें अप-डाउन में 22 और 23 अक्टूबर को चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर (शनिवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से अपराह्न 03.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहरसा स्टेशन पर शाम 04 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 04021 सहरसा-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अक्टूबर (रविवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को सहरसा स्टेशन से शाम 07 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस पर रात्रि 08.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर होगा। इसी तरह से 04010/04009 आनन्द विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में 18 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..हरमनप्रीत कौर को ICC ने दिया बड़ा ईनाम, ऐसा करने वाली…

आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन (04010) 18 अक्टूबर से 08 नवम्बर के बीच प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनस से रात 11.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोगबनी स्टेशन पर सुबह 05.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन जोगबनी स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 09 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस पर शाम 04.05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में अप-डाउन दोनों तरफ गाजियाबाद, मुरादाबाद, चन्दौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और अररिया स्टेशनों पर होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…