पंजाब

पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने फायरिंग कर भगाया

BSF

चंडीगढ़ः पाकिस्तान ने एक बार फिर पंजाब के अमृतसर व गुरदासपुर में ड्रोन (drone) भेजकर घुसपैठ का प्रयास किया है। घटना शुक्रवार रात की है। हालांकि बीएसएफ ने पाकी नापाक साजिश को नाकाम करते हुए फायरिंग कर ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गए। बीएसएफ द्वारा दो दिन पहले ही ड्रोन गतिविधियों पर काबू पाने के लिए जनता का सहयोग मांगते हुए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें..जहांगीरपुरी हिंसा: ईडी ने दर्ज किया केस, राकेश अस्थाना ने लिखा था ये पत्र

शुक्रवार रात लोगों ने अटारी कस्बे में भी ड्रोन (drone) उड़ता हुए देखा। जिसके चलते कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर बीएसएफ के हेल्पलाइन नंबर पर भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार माहवा क्षेत्र में उड़ रहा ड्रोन अनियंत्रित होकर काफी नीचे आ गया। जिसके बाद जवानों ने ड्रोन की तरफ फायर भी किया, लेकिन ड्रोन पाकिस्तान जाने की जगह अटारी कस्बे की तरफ मुड़ गया। वहां करीब आधे घंटे तक लोगों की छतों पर मंडराने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।

ड्रोन घुसपैठ की दूसरी घटना गुरदासपुर की है। यहां शनिवार तड़के बीएसएफ ने आदिया पोस्ट क्षेत्र से ड्रोन घुसपैठ देखा। बीएसएफ ने ड्रोन की तरफ कई राउंड फायर किए। जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ भाग गया। एक ही रात में ड्रोन घुसपैठ की दो घटनाओं के बाद सतर्क हुई बीएसएफ ने अमृतसर व गुरदासपुर इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)