Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबभगोड़े अमृतपाल की पत्नी को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में...

भगोड़े अमृतपाल की पत्नी को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया, लंदन भागने की फिराक में थी

amritpal-wife-kirandeep-kaur

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर गुरुवार को वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के प्रमुख एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर ( amritpal wife kirandeep kaur) को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर लंदन जाने की तैयारी में थी और उसे एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं एजेंसियों द्वारा रोका गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित किया था। अमृतपाल सिंह के विरुद्ध पंजाब पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम के बाद लगातार वह फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पंजाब पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खास एवं बेहद नजदीकी पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें..Delhi: जूलॉजिकल पार्क में अब होगा सफेद बाघ के शावकों का दीदार, बाड़े में छोड़े गए अवनी और व्योम

पुलिस की रडार पर थी किरणदीप

दरअसल अमृतपाल सिंह की पत्नी 28 साल किरणदीप कौर ( amritpal wife kirandeep kaur) पंजाब पुलिस ही नहीं यूके पुलिस की रडार में भी थी। किरणदीप कौर यूके की नागरिक है और वह पहले से ही खालिस्तानी समर्थक है। वह अमृतपाल से शादी करने से पहले ही अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी और अपने पति अमृतपाल सिंह की अध्यक्षता वाली wcd के लिए रुपयों की व्यवस्था करती थी। किरणदीप इन हरकतों की वजह से वह 2020 में यूके पुलिस की रडार में थी।

इसी साल 10 फरवरी को हुई थी शादी

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने इसी साल 10 फरवरी को यूके में रहने वाली इस एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी। दोनों की शादी को बड़े गुपचुप तरीके किया गया था। इस शादी के ज्यादा फोटो भी नहीं हैं। अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी के बाद कहा था कि उसकी पत्नी उसके साथ पंजाब में रहेगी, क्योंकि यह शादी रिवर्स माइग्रेशन का संदेश था और वह चाहता है कि सभी पंजाबी प्रवासी राज्य में लौट आएं। किरणदीप का परिवार कथित तौर पर जालंधर का रहने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें