सीएम शिवराज ने कहा- अमृत महोत्सव से मिलेगी नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा

125

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में शुक्रवार को शौर्य स्मारक पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्व कार्यक्रम में विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से प्रदेशवासियों को देश एवं प्रदेश के प्रति अपने नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि -‘मैं अमर शहीदों का चारण, उनके गुण गाया करता हूँ। जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है, मैं उसे चुकाया करता हूँ।’ उन्होंने कहा कि हम अपने वीर क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हैं। महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में आज 1930 में दांडी मार्च प्रारम्भ हुआ। दुश्मन की गोलियाँ का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही जिये हैं, आज़ाद ही मरेंगे। जब भारत माता का जयकारा लगाने पर चंद्रशेखर आज़ाद को 15 बेंत की सज़ा मिली, तो पीठ पर पड़ती हर बेंत के साथ उनके मुख से निकलता – भारत माता की जय!

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्याग्रह चल रहा था तो दूसरी तरफ गरज रहे थे हमारे अमर शहीद नेताजी सुभाषचंद्र बोस जिन्होंने सबसे पहले मणिपुर और अंडमान निकोबार में तिरंगा झंडा लहरा कर भारत को स्वतंत्र करने का ऐलान कर दिया था। शहीद-ए-आजम भगत सिंह को फाँसी की सज़ा हुई, अगर चाहते तो भाग सकते थे लेकिन भागे नहीं।साथियों ने उन्हें छुड़ाने की योजना बनाई। यह जानकर भगत सिंह का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। उन्होंने कहा कि एक भगत सिंह मरेगा तो हजारों भगत सिंह पैदा होंगे!

सीएम शिवराज ने कहा कि आज हम सभी क्रांतिवीरों को प्रणाम करते हैं और संकल्प लेते हैं कि उन्होंने देश के लिए अपनी जान दी, हम देश की प्रगति के लिए ही जीवित रहेंगे। आजादी के बाद हमारे 30,000 से अधिक जवान लड़ते-लड़ते शहीद हुए हैं। उनको श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मैंने निर्णय लिया था कि भोपाल में शौर्य स्मारक का निर्माण हो। आज हम यहाँ चैन से बैठे हैं क्योंकि हमारे वीर जवान सीमाओं पर डटे हैं।

यह भी पढ़ेंः-कृति सेनन और सनी सिंह भी बने प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का हिस्सा

उन्होंने कहा कि मुझे एनसीसी और एनएसएस पर गर्व है। मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में एनसीसी प्रारम्भ हो इसकी हम पहल करेंगे। जिनमें बच्चों में देश के लिए कुछ करने की ललक होती है, वे बच्चे एनसीसी से ही तैयार होते हैं। मैं ऐसे सब बच्चों कक आशीर्वाद देता हूँ। आज हम यह संकल्प लें कि अपने लिए भी जीयेंगे, प्रदेश के लिए भी और भारत माँ के लिए भी जीयेंगे।