देश Featured टॉप न्यूज़

Amrit Bharat Station Scheme: देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, PM मोदी ने रखी आधारशिला

pm-modi-Amrit Bharat Station Scheme Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की आधारशिला रखी। इनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे जोन में हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अपने स्वर्ण युग की शुरुआत में है, जो विकास के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। नई ऊर्जा है। नई प्रेरणा। नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय भी शुरू हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लगभग 1,300 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को अब अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें से 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम आज शुरू हो रहा है। इन 508 ​​स्टेशनों के नवीनीकरण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यूपी के 15 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी किस्मत

अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत यूपी के 15 रेलवे स्टेशन शामिल हैं जिनका नवीनीकरण किया गया। यूपी के इन 15 स्टेशनों में बाराबंकी जंक्शन, भदोही, जौनपुर जंक्शन, अमेठी, दर्शन नगर, उतरेठिया जंक्शन, प्रतापगढ़ जंक्शन,शाहगंज जंक्शन, जंघई जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, उन्नाव जंक्शन, काशी जंक्शन, फूलपुर और रायबरेली जंक्शन शामिल हैं।

Amrit Bharat Station Scheme पर खर्च होंगे 24,470 करोड़ रुपये

बता दें कि पुनर्विकास परियोजना (Amrit Bharat Station Scheme) की लागत 24,470 करोड़ होगी। प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 55-55, महाराष्ट्र के 44, बिहार के 49, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32,पश्चिम बंगाल के 37, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, कर्नाटक के 13 आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु के 18-18, ओडिशा के 25, हरियाणा के 15 और पंजाब के 22 स्टेशन शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)