Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशIIT BHU मामले में अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजीपी से की...

IIT BHU मामले में अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजीपी से की शिकायत

Amitabh Thakur complains DGP in IIT BHU

वाराणसी: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) मामले में राज्य के डीजीपी से शिकायत की है। उन्होंने डीजीपी यूपी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि आईआईटी बीएचयू मामले में वाराणसी पुलिस ने राजीव नगर कॉलोनी चितईपुर निवासी हर्ष सिंह को तीन नवंबर को गिरफ्तार किया था। थाने में हर्ष की फोटो ली गई और सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक कर दी गई।

परिवार की हुई बदनामी

अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें दी गई जानकारी के मुताबिक अनुराग सिंह के बेटे हर्ष सिंह को क्राइम ब्रांच के लोगों ने 3 नवंबर को शाम करीब 4:00 बजे वाराणसी कोर्ट के पास से उनकी थार गाड़ी नंबर यूपी 65 आईए 0606 से उठाया था। बिना किसी जांच के थाने में उसकी फोटो खींच ली और उसे आरोपी बताकर सार्वजनिक कर दिया। इससे हर्ष सिंह और उसके परिवार की बदनामी हुई।

सीसीटीवी का दिया ब्योरा

अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उनके पास से प्राप्त सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के अनुसार 02 नवंबर की रात करीब 12:58 बजे हर्ष सिंह चितईपुर स्थित अपने घर के अंदर थे और उसके बाद वह बाहर नहीं निकले। जबकि घटना 02 नवंबर की दोपहर करीब 1:30 बजे आईआईटी बीएचयू के पास की बताई जा रही है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि चूंकि मामला बेहद गंभीर है, इसलिए इसमें किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फंसाना अपने आप में गंभीर अपराध होगा।

यह भी पढ़ेंः-Randeep Hooda Wedding: शादी करने जा रहे हैं रणदीप हुड्डा, इस एक्ट्रेस के साथ लेंगे सात फेरे

इस मामले में उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि किसी वरीय अधिकारी से मामले की जांच करायी जाये, अगर तथ्य सही पाये गये तो हर्ष सिंह को तत्काल रिहा किया जाये। अमिताभ ठाकुर ने हर्ष की फोटो सोशल मीडिया के जरिए वायरल करने और उन्हें दो दिनों तक अवैध पुलिस हिरासत में रखने के आरोप को लेकर भी कार्रवाई की मांग की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें