Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबेटे अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट

बेटे अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट

मुबंईः फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके पिता व बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। अमिताभ ने दो तस्वीरों का कोलाज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है एक तस्वीर में अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक का हाथ थामे नजर आ रहे हैं, यह एक थ्रोबैक तस्वीर है, वहीं दूसरी तस्वीर में अभिषेक पिता अमिताभ का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।

इन दोनों फोटोज के साथ ही नीचे हैप्पी बर्थडे अभिषेक बच्चन लिखा है और आज की तारीख यानी 5 फरवरी 2021 लिखा है। इसके साथ ही अमिताभ ने एक दिल को छूने वाला कैप्शन लिखा है। अमिताभ ने लिखा-पहले मैं उसका हाथ पकड़ कर उसे रास्ता दिखाता था.. अब वह मेरा हाथ पकड़ कर मुझे सहारा देता है। अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 में हुआ था। उन्होंने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें-युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग के साथ ही रोजगार उपलब्ध करायेगी योगी…

अभिषेक ने गुरु, बंटी और बबली, धूम सीरीज, हैप्पी न्यू ईयर, हाऊसफुल 3, युवा, जमीन, दस और बोल बच्चन सहित कई और अन्य फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। अभिषेक बच्चन की निजी जिंदगी की बात करें तो अभिषेक ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म बॉब बिश्वास में नजर आएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें