spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबड़े पर्दे पर फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन,...

बड़े पर्दे पर फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, जारी हुआ फिल्म ‘झुंड’ का दमदार टीजर

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ‘झुंड’ लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई है। नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं जबकि रिंकू राजगुरु, आकाश ठोसर अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘झुंड’ में अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर मंगलवार जारी कर दिया है। टीजर में अमिताभ और उनकी भावी टीम के सदस्यों की झलक दिखायी गयी है। टीजर को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अमिताभ एक ऐसे टीचर की भूमिका में हैं, जो गरीब बच्चों को प्रेरित कर एक फुटबॉल टीम की शुरुआत करते हैं।

ये भी पढ़ें..यूपी विधानसभा चुनावः सपा ने जारी किया ‘सत्य वचन’, किसानों के ऋण होंगे माफ

यह फिल्म नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर के जीवन पर आधारित है। ‘झुंड’ नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म है। वहीं अमिताभ बच्चन भी पहली बार निर्देशक मंजुले के साथ काम कर रहे हैं। भूषण कुमार निर्मित फिल्म झुंड इसी साल 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें