Thursday, March 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डब्लू टिक को लेकर बिग बी ने फिर किया ट्वीट, इस बार...

ब्लू टिक को लेकर बिग बी ने फिर किया ट्वीट, इस बार बोले- ऐ Twitter…

amitabh-bachchan-tweet.

मुंबईः पहले ट्विटर अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती थी, लेकिन बाद में एलोन मस्क ने सब्सक्रिप्शन की घोषणा की। 22 अप्रैल से अनसब्सक्राइब्ड ट्विटर यूजर्स का ब्लू टिक हटा दिया गया था। ब्लू टिक खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ब्लू टिक के वायरल होने के बाद ऐसे ही उनके ट्वीट वायरल हो गए।


ये भी पढ़ें..अमिताभ बच्चन को वापस मिला ब्लू टिक, फनी अंदाज में गाया गाना- तू चीज बड़ी है मस्क-मस्क..

बिग बी ने आज फिर ट्वीट किया और लिखा, आह, ट्विटर! मैंने ब्लू टिक का भुगतान किया और अब आप कह रहे हैं कि जिनके 10 लाख फॉलोअर्स हैं उन्हें ब्लू टिक फ्री में मिलेगा। मेरे अब 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं? खेल खतम, पैसा हजम? बिग बी ने एक ट्वीट कर कहा। अब बिग बी का ट्वीट चर्चा में है।

बिग बी ने पहले भी किया था ट्वीट –

इससे पहले भी महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर के ब्लू टिक पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया था, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट वायरल हो गए थे।

ट्विटर ने 21 अप्रैल को कई वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया था। ब्लू टिक के हटते ही अमिताभ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इन ट्वीट्स के जरिए उन्होंने एलन मस्क से अपने ट्विटर अकाउंट को फिर से वेरिफाई करने को कहा और अब हुआ भी कुछ ऐसा ही। ब्लू टिक वापस मिलने पर एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने बड़े मजाकिया अंदाज में एलन मस्क को धन्यवाद कहा था।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-ए मस्क भइया! बहुत-बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! ड, नील कमल, लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भइया! गाना गाये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुनाः तू चीज बड़ी है मस्क, मस्क.. तू चीज बड़ी है मस्क।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें