Mumbai : महान व्यवसायी रतन टाटा, के निधन पर उद्योगपतियों, कलाकारों से लेकर आम लोगों तक ने दुख जताया। रतन टाटा का मनोरंजन जगत के अभिनेताओं के साथ अच्छा तालमेल था। अमिताभ बच्चन और रतन टाटा भी बहुत अच्छे दोस्त थे। इसी तरह केबीसी 16 के मंच पर अमिताभ ने एक खास किस्सा सुनाया, जिसमें रतन टाटा ने अमिताभ से कुछ पैसे उधर मांगे थे।
अमिताभ ने सुनाई Ratan Tata की कहानी
KBC 16 के मंच पर अमिताभ ने ये खास किस्सा फराह खान और बोमन ईरानी से शेयर किया। अमिताभ ने कहा, “रतन टाटा बहुत ही सरल व्यक्ति थे। मुझे याद है कि, हम एक साथ फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। फाइनली लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई। जिन लोगों को लेने रतन टाटा आए थे, वे शायद चले गए थे। टाटा ने उन लोगों को नहीं देखा। वो कॉल करने फोन बूथ पर गए। मैं भी उधर, बाहर ही खड़ा था। थोड़ी देर बाद वो आए… उन्होंने जो मुझे कहा, मैं विश्वास नहीं कर सकता। बिग बी ने बताया कि, उन्होंने कहा कि अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास कॉल करने के लिए पैसे नहीं हैं।
रतन टाटा ने किया फिल्म ‘एतबार’ का निर्माण
गौरतलब है कि, रतन टाटा (Ratan Tata) का भारतीय उद्योग जगत में योगदान बहुत बड़ा है। उन्होंने टाटा समूह की वैश्विक पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उद्योग जगत को नया नजरिया देने वाले टाटा ने बॉलीवुड में भी एंट्री की। दरअसल, अमिताभ बच्चन उन्हीं में से एक हैं, जिनकी फिल्म के लिए टाटा निर्माता बन गये थे। बता दें, साल 2004 ‘एतबार’ में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में थे।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में दीपावली की धूम, White House में मनाया गया दीपोत्सव
वहीं इस फिल्म के सह-निर्माता रतन टाटा थे। लेकिन, अमिताभ बच्चन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। 9.50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 7.96 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म की वजह से रतन टाटा (Ratan Tata) को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और इसके बाद रतन टाटा ने कोई फिल्म नहीं बनाई।