मुंबईः सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान अभिताभ बच्चन शूटिंग से कुछ वक्त निकाल कर एक्शन करते नजर आये। दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह टाइगर श्रॉफ के हाइ किक को कॉपी करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों में अमिताभ बच्चन-टाइगर श्रॉफ का सिग्नेचर स्टेप करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा-टाइगर श्रॉफ को ऐसे फ्लेक्सिबल किक मारकर लाइक्स देखने के बाद मैंने सोचा मैं भी ट्राई करूं। उम्मीद है कि मुझे थोड़े लाइक्स मिलेंगे। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की ये तस्वीरें वायरल हो रही है और फैंस एवं सेलिब्रिटी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..आंगनबाड़ी वर्कर्स ने फिर दी आंदोलन की चेतावनी, सामने रखी ये…
अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का वर्कहोलिक मैन कहा जाता हैं। लगभग पांच दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे 79 वर्षीय अमिताभ बच्चन अब भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इस उम्र में वह काफी एनर्जेटिक हैं और अच्छे -अच्छे यंगस्टर को कड़ी टक्कर देते हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन की कई फिल्में कतार में हैं, जिनमें ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, गुडबाय, रनवे 34 आदि शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)