
नई दिल्लीः भारतीय रेस वॉकर अमित खत्री ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। अमित खत्री ने नैरोबी के कसारानी स्टेडियम में विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस वॉक स्पर्धा में रजत पदक जीता है। खत्री ने 42:17.94 मिनट के समय के साथ रजत पदक जीता।
ये भी पढ़ें.. IPL: UAE के लिए रवाना हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम
अंतिम दो लैप्स में केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी के आगे निकलने से पहले वह रइस इवेंट की अगुवाई कर रहे थे। आखिरकार, वान्योनी ने 42:10.84 मिनट समय के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। स्पेन के पॉल मैकग्राथ ने 42:31.11 मिनट के समय के साथ कांस्य पदक जीता। वहीं एथलेटिक्स महासंघ ने अमित के हवाले से कहा, चूंकि यह ऊंचाई वाला स्थान है, इसलिए मेरे लिए सांस लेने में समस्या थी। यह मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता थी और भारत के लिए रजत पदक जीता। मैं रजत से खुश हूं, कम से कम मैं भारत की उम्मीदों को पूरा कर सकता हूं।
बता दें कि यह मौजूदा प्रतियोगिता में भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले बुधवार को भारत श्रीधर, प्रिया एच मोहन, सुमी और कपिल की भारतीय चौकड़ी ने 4X 400 मीटर मिश्रित रिले फाइनल में सीजन-बेस्ट 3:20.60 मिनट के साथ कांस्य पदक जीता था।
यही नहीं इस साल जनवरी में खत्री ने भोपाल में जूनियर फेडरेशन कप में पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस वॉक खिताब जीतते हुए एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। रोहतक, हरियाणा के युवा वॉकर ने 40 मिनट 40.97 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी। इस दौरान खत्री ने अक्षदीप सिंह के मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड 40: 37.78 मिनट में सुधार किया और राज्य के परमदीप मोर के रिकार्ड से लगभग आधा मिनट आगे रहते हुए फिनिश लाइन तक पहुंचे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)