मिर्जापुरः स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली, एनआईए, सीबीआई, झारखंड, उत्तराखंड, कर्नाटक समेत देशभर के 140 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे, जिनमें यूपी के मिर्जापुर जिले के क्षेत्रीय साइबर क्राइम थाने के प्रभारी श्याम बहादुर सिंह यादव भी शामिल हैं. नई दिल्ली 15 अगस्त। इंस्पेक्टर श्याम बहादुर सिंह यादव को यह पदक सोनभद्र के बीजपुर थाने में तैनाती के दौरान सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या कर शव छिपाने की घटना का पर्दाफाश करने के लिए दिया जाएगा।
यूपी के इंस्पेक्टर श्याम बहादुर सिंह होंगे सम्मानित
वर्ष 2020 के दौरान इंस्पेक्टर श्याम बहादुर सिंह सोनभद्र के बीजपुर थाने के प्रभारी थे। इसी दौरान शिवम धाइकर ने क्षेत्र के एक गांव की सात वर्षीय बच्ची को बिस्किट दिलाने के बहाने जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती की हत्या कर दी गयी। मृतक के पिता की ओर से श्याम बहादुर ने घटना की तहरीर देकर जांच शुरू कर दी। घटना के दूसरे दिन जब शिवम धाइकर पर लड़की को गायब करने का शक हुआ तो उसे हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें..Uttarakhand: पौड़ी गढ़वाल में बारिश ने मचाई है भारी तबाही, CM धामी ने प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बच्ची को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के बाद हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर इंस्पेक्टर ने जंगल से शव बरामद कर लिया। मेडिकल रिपोर्ट आदि के आधार पर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां सोनभद्र के अपर सत्र न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट न्यायाधीश ने वर्ष 2022 में उसे सभी धाराओं में दोषी पाया और मृत्युदंड की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने जघन्य अपराध किया है, इसलिए उसे तब तक फांसी पर लटकाया जाए जब तक उसकी मौत न हो जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)