Home दिल्ली 100वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

100वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

अमित

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 4 जुलाई को विज्ञान भवन में सहकारिता मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 100वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। एनसीयूआई भारत में सहकारिता शिक्षा और प्रशिक्षण पर केंद्रित सहकारिता आंदोलन का एक सर्वोच्च संगठन है।

100वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस का विषय ‘सहकारिता से एक बेहतर विश्व का निर्माण’ है। एक बेहतर दुनिया बनाने में आत्मनिर्भर भारत के महत्व को ध्यान में रखते हुए, सहकारिता मंत्रालय और एनसीयूआई ‘सहकारिता से एक आत्मनिर्भर भारत और बेहतर विश्व का निर्माण’ विषय वस्तु के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..उद्योग फ्रेंडली राज्य बना छत्तीसगढ़, नए उद्योगों में एक लाख युवाओं…

आत्मनिर्भर भारत की मूल अवधारणा और विजन भारतीय अर्थव्यवस्था के आत्मनिर्भर विकास पर आधारित है और भारत का सहकारिता मॉडल भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत पर बल देने के अनुरूप है। केंद्रीय डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, सहकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा और आईसीए-एपी के अध्यक्ष डॉ. चंद्र पाल सिंह भी समारोह में भाग लेने वालों में शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी करेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version